नशा मुक्ति अभियान हेतु जन जागरण चलाया गया

गोंडा : अंबिका प्रसाद उपाध्याय इंटर कॉलेज खंडौरा बेलसर गोंडा में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजीत सिंह ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं। यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है। समाज से इसे उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा, सबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। हमें नशे से हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को बताना होगा। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सकारात्मक सोंच अपना कर हम बड़े से बड़े चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। हर बच्चे में अपनी विशिष्ट प्रतिभा है आप सब अपनी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य निर्धारित करें और ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया एवं पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने गुरु और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक अंबिका प्रसाद उपाध्याय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.