यूरिया उर्वरक के वितरण के संबंध में उप आयुक्त एवं उप निवंधक सहकारिता ने एक पत्र जारी किया

गोंडा :   मंडल में यूरिया उर्वरक के वितरण के संबंध में उप आयुक्त एवं उप निवंधक सहकारिता ने एक पत्र जारी कर देवी पाटन मंडल में भेजी गई यूरिया का विवरण जारी किया। देवीपाटन मंडल के 338 साधन सहकारी समिति के माध्यम से माह अगस्त तक 33455 मैट्रिक टन यूरिया वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसके सापेक्ष अब तक 37 876 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। जनपद गोंडा में अगस्त माह तक के लक्ष्य 9387 मैट्रिक टन के सापेक्ष 14201 मैट्रिक टन, बलरामपुर में 6160 मैट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 9816 मैट्रिक टन बहराइच में 13610मैट्रिक टन के सापेक्ष 10 180 मैट्रिक टन तथा श्रावस्ती में 4298 मैट्रिक टन के सापेक्ष 4388 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है‌। देवीपाटन मंडल के जनपदों में बफर गोदाम में 4184 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है ।कृषकों की मांग के अनुसार लगातार समितियां पर यूरिया उर्वरक भेजा जा रहा है ।मंडल के सभी जनपदों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। समस्त सरकारी समितियां पर नैनो यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में समिति के सचिव को रोस्टर के तहत समितियां पर उपस्थित होकर खाद का वितरण  कराया जा रहा है। कृषकों के अनुरोध करते हुए कहा कि उर्वरक की फसल के क्षमता के अनुसार  खाद का प्रयोग करें। जिससे मिट्टी की उर्वरक शक्ति व उसका लाभ स्वास्थ्य बचाया जा सके।

रिपोर्टर : विवेक पाण्डेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.