भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, बैच 2023, का स्थानांतरण सहायक पुलिस अधीक्षक,

गोंडा : श्री अभिषेक दावाच्या, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, बैच 2023, का स्थानांतरण सहायक पुलिस अधीक्षक, जनपद गोण्डा के पद पर किया गया है । उनके आगमन के उपरांत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी रूप से बनाए रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र का पुनः निर्धारण निम्नानुसार किया गया है:
01- श्री अभिषेक दावाच्या को सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के पद पर नियुक्त किया गया है।
02- श्री विनय कुमार सिंह, पूर्व में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, को क्षेत्राधिकारी सदर का दायित्व सौंपा गया है।
03- श्री राजेश कुमार सिंह, पूर्व में क्षेत्राधिकारी सदर, को क्षेत्राधिकारी यातायात का उत्तरदायित्व प्रदान किया गया है।
श्री अभिषेक दावाच्या, वर्ष 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इनका मूल निवास जयपुर, राजस्थान है तथा ये बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर , IIT भुवनेश्वर) उपाधि धारक हैं ।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.