पूरा कैलाश पर्वत मगन हो गया-बंकू सिस्टर्स

गोंडा :  सावन माह  के अंतिम दिवस पर शुक्रवार की रात बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर के प्रांगण में शिव रात्रि जागरण का आयोजन बाबा दुख हरण नाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य संदीप मेहरोत्रा के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें भजनों की शुरुआत विशाल श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से किया। उसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर्स ने गाया'' लहर लहर लहराए झंडा बजरंग बली का...शिव ताण्डव स्त्रोत...- महिषासुर मर्दानी...
 रण में कूद पड़ी महा काली...- शरण तुम्हारी शरण...डमक डम डमरू रे बाजे...आ जा रे कन्हैया आ जा रे...ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने पूरा कैलाश पर्वत मगन हो गया ... आदि कई भजनों पर श्रोता  खूब झूमे।
भजन गायक पंकज निगम ने गाया"  चढ़ा दो एक लोटा जल प्रेम  से अबकी सावन में.... ,श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..
 काशी के वासी बैठे हैं मक्के मदीने में ...आदि भजनों की हाजिरी लगाई।भजन गायक राघव पंडित ने गाया '' शिव की शरण में आजा...ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय .. भजनों की हाजिरी लगाई।भजन गायक धर्मेन्द्र पांडेय ने भी गाया मेरा आपकी कृपा से...जय हो राम लला जय जनक लली ...आदि भजनों की हाजिरी लगाई।
 कार्यक्रम का संचालन अनुभव यादव ने किया।म्यूजिशियन मे शोमेश मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप रहा। जागरण में राजा छलिया ग्रुप द्वारा कई तरह की झांकियां दिखाई गई।कार्यक्रम के दौरान दुख हरण नाथ मंदिर के महंत राघवेन्द्र मोहन,संदीप मेहरोत्रा, समाजसेवी संतोष सोनी, अमित सोनी,दीपक मराठा,उमेश शुक्ला,रवि सोनी, राजेश कुमारजायसवाल,के डी  मिश्रा, राबिन सिंधी,सूर्य प्रकाश सोनी, वरदान मेहरोत्रा, दीपा मेहरोत्रा, तान्या मेहरोत्रा सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.