एलबीएस कॉलेज शिक्षक संघ का हुआ गठन

गोंडा : हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार सिंह अध्यक्ष और भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अवधेश वर्मा मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

उपाध्यक्ष पद पर भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव, सह मंत्री पद पर अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वंदना भारतीय निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। 
कार्यकारिणी के आरक्षित महिला सदस्य पद पर प्रो. शशिबाला, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, डॉ. परवेज़ खान, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग, मनीष मोदनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षा शास्त्र विभाग भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कॉलेज शिक्षक संघ के संविधान के अंतर्गत पूर्व कार्यकारिणी के मंत्री पद पर रहने वाला व्यक्ति अगली कार्यकारिणी का पदेन सदस्य होता है, इस नियम के अंतर्गत मनीष शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर गणित विभाग गठित कार्यकारिणी के पदेन सदस्य रहेंगे। 2 अगस्त से शुरू होने वाली प्रक्रिया आज संपूर्ण हुई।
निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को बखूबी संपन्न कराया। कार्यकारिणी के गठन पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.