जैनस इनीशिएटिव्य संस्था द्वारा,स्वच्छता पर बच्चों को दिया संदेश, कैसे रहे स्वस्थ

गोंडा : जैनस इनीशिएटिव्य के संस्थापक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बाल स्वच्छता दिवस सप्ताह के रूप में श्याम बिहारी मेमोरियल स्कूल मुंडेरवा कला बहराइच रोड में बच्चों में स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देते दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष रंजन ने स्वच्छ रहने के गुण बताकर हाइजीन किट का वितरण किया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि व्यक्तिगत साफ-सफाई और आसपास के वातावरण की स्वच्छता बनाए रखने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
डॉ. पीयूषरंजन ने कहा कि नियमित हाथ धोना, समय-समय पर नाखून काटना, साफ पानी पीना, कचरा निर्धारित स्थान पर फेंकना और भोजन से पहले हाथ धोने जैसी आदतें हमें स्वस्थ रखती हैं। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि खुले में कूड़ा-कचरा फैलाने से मक्खियां और मच्छर पनपते हैं, जो गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज श्रीवास्तव का मानना है कि समाज की असली सेवा तब होती है जब आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और जागरूक बनाते हैं और बच्चों में स्वच्छता की नींव बचपन में ही डालनी चाहिए जिससे वह जीवन भर स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सके
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता से जुड़ी प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं भी साफ रहेंगे और अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे। स्कूल प्रबंधक दिनेश श्रीवास्तव ने कहा की बीमारियों से बचने के लिए अपने घर एवं परिवार में स्वच्छता का वातावरण बनाना बहुत आवश्यक है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैनस इनीशिएटिव्य कोऑर्डिनेटर पंकज सिन्हा, प्रधानाध्यापक अंजू श्रीवास्तव शिक्षिका रूबी गौतम पी ए एन अवस्थी ,रूपम गुप्ता शिवनाथ शुक्ला, अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.