धूमधाम से मनाया जाएगा प्रभु झूलेलाल महोत्सव

गोंडा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु झूलेलाल महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सिंधी समाज के प्रवक्ता किशन राजपाल ने बताया कि पूज्य झूलेलाल धर्मशाला में झूलेलाल महोत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि झूलेलाल महोत्सव में 14 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन प्रात: 9:00 बजे एवं रात्रि: 8:00 बजे आरती एवं भजन का कार्यक्रम होगा। आरती एवं भजन कार्यक्रम के साथ समाज के बच्चों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन भी आरती कमेटी के द्वारा किया जाएगा। दिनांक 17,18 और 19 अगस्त को प्राप्त 5:00 बजे प्रभु झूलेलाल जी की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 20 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय रॉयल पैराडाइज फैजाबाद बाईपास पर रात्रि 9:00 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार जतिन उदासी एवं ज्योत्सना पहलाजानी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 20 अगस्त के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ के निदेशक अभिषेक कुमार अखिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 22 अगस्त रात्रि 9:00 बजे के भजन संध्या कार्यक्रम के साथ मेधावी छात्राओं को पुरस्कार, वृद्ध माता व वृद्ध पिता का सम्मान समाज द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी श्री आलोक कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर आलोक अग्रवाल एवं डॉ अंजू अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे ।शनिवार 23 अगस्त को प्रातः 9:00 से झूलेलाल मंदिर गुरु नानक मार्केट में एवं 9:30 बजे से झूलेलाल मंदिर सिंधी धर्मशाला मे हवन पूजा का कार्यक्रम रखा गया है। 23 अगस्त को ही दोपहर 1:00 से झूलेलाल धर्मशाला से प्रभु झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाल जाएगी। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सरयू नदी करनैलगंज विसर्जन हेतु प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर समाज के विभिन्न गंभीर विषयों पर निकलने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। विसर्जन के साथ ही झूलेलाल महोत्सव का समापन किया जाएगा। बैठक में आए हुए युवाओं को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंप गई। बैठक के अंत में सिंधी समाज के दोनों मुखिया ने आए हुए समाज के समस्त व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए मीटिंग के समापन की घोषणा की। महोत्सव की तैयारी बैठक में मुख्य रूप से सिंधी समाज के मुखिया जयरामदास लधवानी एवं राजकुमार ठक्कुर, पूज्य झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष अनिल कालानी ,मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनकानी, मथुरादास लधानी, जगदीश रायतानी, दिनेश कुमार ठक्कुर,ओमी ठक्कुर, पुरन खत्री, मोहन कृपलानी, प्रेम मध्यान, कमल साहनी, उमेश चगुलानी के अतिरिक्त काफी संख्या में समाज के युवा साथी मौजूद रहे.
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.