पुलिस के 49 अधि0/कर्मचारीगण व 01 अभियोजन अधिकारी को प्रशस्ति पत्र/प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया

गोंडा : देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, गृह मंत्रालय उत्कृष्ट सेवा पदक से निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मु0आ0 राज करन यादव उत्कृष्ट सेवा पदक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से उत्कृष्ट कार्य करने वाले उ0नि0 त्रिपुरारी कुमार मिश्र, उ0नि0 गऊचरण को एवं थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धन्नीपुरवा हत्याकाण्ड के रु0 1,00,000/- के ईनामिया अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर सराहनीय कार्य करने वाले निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय, थानाध्यक्ष खोड़ारे प्रबोध कुमार व थानाध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिन्ह से, मु0आ0 अमित कुमार पाठक को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से तथा मु0आ0 लोकेश कुमार, मु0आ0 रणधीर सिंह, आरक्षी अरुण यादव व आरक्षी आदित्य पाल को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय को अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय नेतृत्व कार्यों हेतु, विशेष लोक अभियोजक श्री अनुपम शुक्ला एनडीपीएस कोर्ट गोण्डा को प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा दिलाने में अमूल्य योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी, उ0नि0 मनीष कुमार, उ0नि0 अमरनाथ, उ0नि0 रोहित रणवीर, उ0नि0 राहुल  प्रकाश, उ0नि0 राजेश प्रताप यादव, आरक्षी अमित कुमार तोमर, आरक्षी प्रभाकर यादव, आरक्षी अफजल अहमद को थाना कोतवाली देहात के उ0नि0 सौरभ कुमार, उ0नि0 गोलू कुमार तिवारी, आरक्षी कलीम अली जैदी थाना मोतीगंज के उ0नि0 आकाश दीप, म0आ0 लक्ष्मी राणा, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष कुमार मिश्र, थाना उमरी बेगमगंज के उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कार्यालय के वाचक उ0नि0 केदारराम, मु0आ0 सिराज अहमद, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कार्यालय के मु0आ0 विश्वकर्मा, एलआईयू के उ0नि0 देवेन्द्र नाथ तिवारी, जनशिकायत प्रकोष्ठ के मु0आ0 हरिनाथ यादव, वीआईपी सेल के आरक्षी रमेश कुमार गिरि व आरक्षी अरविन्द कुमार राय, जनसूचना सेल की म0आ0 अंजली मिश्रा एवं डब्ल्यूसीएसओ की म0आ0 नीतू व म0आ0 मंजू वर्मा को अपने अपने कार्यों को कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत एवं उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से निर्वहन करने हेतु तथा यूपी 112 के मु0आ0 आशीष कुमार भारती, आरक्षी मनीष भारद्वाज, आरक्षी सत्येन्द्र यादव, आ0चा0 केदारनाथ व हो0गा0चा0 रजनीश पाण्डेय को उत्कृष्ट रिस्पान्स टाइम बनाए रखने के लिए एवं आरक्षी अरविन्द यादव व हो0गा0चा0 राकेश कुमार को पीआरवी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद में सर्वाधिक बार पीआरवी ऑफ द डे अर्जित करने हेतु प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.