भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता अभिनन्दन दिवस का आयोजन

गोंडा : दिनांक _25-08-2025 भारतीय जीवन बीमा निगम के गोंडा शाखा कार्यालय में आज बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ अभिकर्ता अभिनन्दन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन सभी अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने दिनांक 20 जनवरी 2025 को आयोजित देशव्यापी “मैड मिलियन डे” अभियान में भाग लेते हुए एलआईसी को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सहयोग दिया था।कार्यक्रम में सहभागी अभिकर्ताओं को मिठाई खिलाकर, सम्मान पत्र प्रदान कर एवं फोटो खिंचवाकर “गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड प्रमाण पत्र” वितरित किए गए।इस अवसर पर गोंडा शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक  सी. एम मिश्रा ने सभी विजेता अभिकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल अभिकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है, बल्कि समाज को आर्थिक सुरक्षा और जीवन की स्थिरता प्रदान करने के संकल्प का प्रतीक भी है।कार्यक्रम में गोंडा शाखा के कर्मठ एवं जुझारू अभिकर्ता श्री विजय बिहारी विश्वकर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके विकास अधिकारी श्री मनीष दुबे ने वरिष्ठ अभिकर्ता विजय बिहारी विश्वकर्मा को बधाई देते हुए सभी अभिकर्ताओं की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और पुरुषार्थ का परिणाम बताते हुए कहा कि बीमा व्यवसाय केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि समाज के हर परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित बनाने का महान कार्य है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिकर्ता,संतोष वर्मा विजय मिश्रा पवन प्रकाश तिवारी रवीन्द्र पांडेय व प्रशासनिक अधिकारी एस पी सिंह एके तिवारी आदि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की भव्यता में सहभागी बने।

रिपोर्टर : शिवराम पांडे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.