मिशन शक्ति 5.0 के तहत को0 कर्नलगंज में बने नवनिर्मित परिवार परामर्श केन्द्र व मिशन शक्ति केन्द्र का किया गया लोकार्पण

गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीज जायसवाल द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत को0 कर्नलगंज में नवनिर्मित परिवार परामर्श केन्द्र व मिशन शक्ति केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र में महिलाओं और परिवारों को सामाजिक, कानूनी और मानसिक सहायता प्रदान करने के लिए आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करायी गई हैं। केन्द्र में कम्प्यूटर सिस्टम, टेबल, कुर्सी, वाटर डिस्पेंसर जैसी सुविधाओं के साथ प्रशिक्षित कर्मी तैनात रहेंगे। यहाँ आने वाले नागरिकों को परामर्श, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे घरेलू हिंसा, बाल अधिकार, महिला सुरक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों के समाधान में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर महोदय द्वारा थाने में बने मिशन शक्ति रजिस्टर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केन्द्र समाज में महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने तथा उनके शिकायत निवारण में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। महोदय द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित मामलों में सहानुभूति, सतर्कता और त्वरित निवारण के प्रति सजग रहें। इसके साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र में आने वाली शिकायतों का रिकॉर्ड व्यवस्थित ढंग से रखा जाए और सभी मामलों में गोपनीयता सुनिश्चित की जाए। महोदय ने कहां कि पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों के अनुरूप है। इसका उद्देश्य न केवल महिला और बाल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय,क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज राजेश कुमार सिंह एवं प्र0नि0 कर्नलगंज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.