"मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

गोंडा : जिला पंचायत सभागार, गोंडा में आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं जागरूक बनाना रहा। यह कार्यशाला दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अंतर्गत आयोजित की गई थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिला हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है। शासन की "मिशन शक्ति 5.0" योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वे न केवल स्वयं के लिए बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अब सिर्फ घरेलू कार्यों तक सीमित नहीं, बल्कि स्वरोजगार, उद्यमिता और नेतृत्व की दिशा में भी आगे बढ़ रही हैं।

कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण योजनाएं, डिजिटल साक्षरता, स्वरोजगार प्रशिक्षण, पोषण अभियान आदि शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आएं और योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं के लिए एक सशक्त भविष्य की नींव रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं की जानकारी सही रूप से महिलाओं तक पहुंचे तथा उनका लाभ सरल प्रक्रिया के माध्यम से मिले। कार्यशाला में डीसी एनआरएलएम जेएन राव, लीड बैंक अधिकारी एलडीएम, तथा बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.