रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में वामा सारथी संघ के तत्वावधान में पुलिस परिवारों के सशक्तिकरण हेतु वामा स्वावलंबन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

गोण्डा : शासन की मंशा के अनुरूप वामा सारथी संघ के तत्वावधान में पुलिस परिवारों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से वामा स्वावलंबन केन्द्र के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में दिनांक 13.09.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस परिवारों के लाभार्थियों/सदस्यों हेतु एक परिचयात्मक कार्यशाला/अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न विषयों जैसे स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास, हस्तकला एवं लघु उद्योग, कम्प्यूटर एवं डिजिटल शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई एवं घरेलू उत्पाद निर्माण, संचार एवं व्यक्तित्व विकास कौशल आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी थी तथा प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें पुलिस परिवारों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम चरण में कुल 162 प्रतिभागियों द्वारा चयनित कोर्सों हेतु अपनी रुचि प्रस्तुत की गई थी। प्रतिभागियों की उत्सुकता एवं सक्रिय सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 15.10.2025 को अपराह्न 15ः00 बजे से 16ः00 बजे तक पुनः वामा स्वावलंबन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को चयनित कोर्सों ( अपैरल- सैम्पलिंग टेलर, ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी एंड आइटीज- सर्टिफाइड डाटा एन्ट्री एंड ऑफ़िस असिस्टेंट) के संबंध में जानकारी, आई०डी० कार्ड की प्रक्रिया, प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित ड्रेस कोड तथा प्रशिक्षण कार्यशाला की समय-सारणी (टाइमिंग) से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कार्यशाला के अंत में आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं उसके दायरे को विस्तारित करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष श्रीमति तनवी जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती भाविका एवं नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम को पुलिस परिवारों के कल्याण, आत्मनिर्भरता एवं समग्र उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस परिवारों के सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल में सहभागिता की सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.