मां शशि शांति सेवा ट्रस्ट ने विद्यालयों में मिष्ठान वितरण कर बच्चों को दीपावली की बधाई

गोण्डा : जनपद के तरबगंज विकासखंड अंतर्गत कई विद्यालयों में मां शशि शांति सेवा ट्रस्ट ने आज दीपावली एवं धनतेरस के उपलक्ष्य में विद्यालयों में मिठाइयां वितरण किया । बताते चलें कि मां शशि शांति सेवा ट्रस्ट ने राजकीय महाविद्यालय करनीपुर,प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल करनीपुर,कम्पोजिट विद्यालय सेमरा एवं जमाखानी में मिस्ठान वितरण किया। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य आदित्य रंजन जी ने बताया कि दीपोत्सव का यह पर्व हमारे संस्कृति का ही नहीं अपितु हमारे राष्ट्र के उन्नति का प्रतीक है,हम भारतवासी दीपक जलाकर माँ लक्ष्मी और गणेश जी के साथ धर्म स्वरूप भगवान श्री रामजानकी लक्ष्मण जी का पूजन करते हैं तथा राष्ट्र की उन्नति के लिए दीपक जलाते हैं । ताकि जैसे दीपक की लौ में आकर पतिंगा भस्म हो जाता है ठीक उसी प्रकार राष्ट्र में व्याप्त कुरीतियां इस दीप के लौ में जलकर भस्म हो जाएं,हमारा राष्ट्र नित्य प्रति दीपक की भांति चराचर जगत पर अपना प्रकाश फैलाता रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रबंधक पं.दिलीप मिश्र,सचिन कौशिक, विपिन शुक्ल,आयुष निरंजन मिश्र,दिलीप पांडेय,मोहित तिवारी,रमेश तिवारी,अनुपम शुक्ला एडवोकेट लेखपाल संघ महामंत्री सिद्धार्थ द्विवेदी कौशल पाण्डेय गोवर्धन दूबे आचार्य विजय शुक्ला मनीष मिश्रा रामू गुप्ता राजू पाण्डेय प्राचार्य महताब आलम अयोध्या गुरूजी आदि कई सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सोनिया
No Previous Comments found.