मारवाड़ी युवा मंच ने निर्धन परिवार के साथ मनाया दिवाली उत्सव

गोन्डा :  मारवाड़ी युवा मंच गोण्डा और गोण्डा देवीपाटन शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आनंद सबके लिए दीपावली के पहले आयोजित होने वाला कार्यक्रम ग्राम चेतपुर दर्जीकुवा गोण्डा में आयोजित किया गया। जिसमें गांव के अति गरीब और निर्धन परिवारों का चयन करके 50 परिवारों के 421 लोगों को  उनकी दैनिक वस्तुएं जैसे कपड़ा और बाल्टी आटा सभी की चप्पल दीपावली संबंधित सामान एवं मिठाई वितरण किया गया सभी परिवार दीपावली के इस अवसर पर मंच द्वारा दी गई सहयोग से बहुत ही खुश और हर्षोल्लास से भरे रहे इस आयोजन में उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन पालड़ीवाल  रहे । इसके अलावा प्रधान  अशोक सिंह एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल ग सचिन खेमका  उपस्थिति रहे ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष  द्वारा  दीप प्रज्वलित करके किया गया प्रांतीय अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम आयोजित करने की बहुत प्रशंसा की और कहा ऐसे और कार्य होते रहने चाहिए साथ ही समाज के प्रबुद्ध और सम्मानित लोग उपस्थित रहे। जिसमें अध्यक्ष पीयूष मित्तल महामंत्री विकास अग्रवाल बिट्टू कार्यक्रम संयोजक विकास जैन   सचिन पचेरिया अमित मित्तल ,राम अग्रवाल ,मुकेश नहरिया  ,अमित अग्रवाल विशाल सिंघल , अनिल मित्तल   महिला शाखा की प्रांतीय सदस्य नीलम जैन नीतू गर्ग ,संगीता भावसिंहका ,बेनु अग्रवाल  सहित सभी सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे l

 राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.