भाषण प्रतियोगिता अंशिका यादव ने बाजी मारी

गोंडा :   श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललिता सभागार में मिशन शक्ति एवं विद्यार्थी सशक्तिकरण के संयुक्त तत्वाधान में विकसित उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की उपादेयता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में 35 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ नीरज यादव, डॉ पुनीत निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। अंशिका यादव बीएड प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, शिवांजलि पाठक बीएड द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्रगति सिंह बीएड प्रथम वर्ष तृतीय स्थान मुस्कान सोनी बीकॉम थर्ड ईयर चतुर्थ स्थान भूमि द्विवेदी बा ए फर्स्ट सेमेस्टर पांचवा स्थान कृष्ण मिश्रा बीएड प्रथम वर्ष छठा स्थान संदीप तिवारी बीएड थर्ड सेमेस्टर सातवा स्थान सीमा तिवारी बीएड सेकंड ईयर आठवें स्थान हर्ष कुमार साहू बी ए फिफ्थ सेमेस्टर नोवा स्थान अनन्या श्रीवास्तव बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर दसवे स्थान पर रही।  प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन से सभी प्रतिभागियों अभीप्रेरित किया। आयोजित प्रतियोगिता मुख्य नियंता प्रो अमन चंद्रा , प्रो अरविंद कुमार शर्मा,डॉ पल्लवी डॉ मनीषपाल डॉ रचना श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर डॉ चमन कौर द्वारा किया गया।

राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.