भक्ति सबसे सरल साधना मानी गई है- रवि शंकर

गोंडा : श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार गोंडा द्वारा अष्टम श्री बालाजी महोत्सव में आयोजित दिव्या संगीत में श्री राम कथा का आयोजन श्री नूरामल मंदिर प्रांगण स्टेशन रोड गोंडा में चल रहे के श्री राम कथा केद्वितीय दिवस का दिव्य संगीतमय हनुमंत पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण से दूध से अभिषेक एवं चावल से अर्चना कराया गया ।
पूजन कार्यक्रम कथा व्यास परमपूज्य पीठाधीश्वर संत श्री रविशंकर जी महाराज "गुरु भाई"
के देखरेख में हुआ।फिर सांयकाल कथा के द्वितीय दिवस का शुभारंभ छठ पूजा के शुभकामनाओं से प्रारंभ हुआ |
 कथा में पूज्य गुरु देव श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई ने बताया कि मोह सकल व्याधिन के मूला माया और मोह जीव को भ्रमित कर देते है, श्री रामचरितमानस कथा मे आता है नारद जी महाराज जैसे व्यक्ति जो देवताओं के देव ऋषि माने गए हैं वह भी माया के चक्कर में पड़ गए बड़े-बड़े संत महात्मा भी माया से नहीं बच पाए वही बच पाता है जिस पर भगवान की अटूट कृपा होती है| भक्ति सबसे सरल साधना मानी गई है, जो परमात्मा तक पहुंचाई जा सकती है भक्ति प्राप्ति की कोई अवस्था नहीं मानी गई है | ध्रुव और प्रहलाद जी ने बाल काल्य में भगवान को प्राप्त कर लिया है अगर जीव भक्त है चाहे वह पशु भी हो भगवान उसका उद्धार करते हैं जैसे गज का उद्धार भगवान ने किया।
कथा कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्रीमती माला देवी और शंकर कुशवाहा रहे। उसके बाद आरती हुई फिर सभी भक्तों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
कथा के दौरान कमेटी के सुनील रस्तोगी, अनुराग शर्मा, सुभाष गुप्ता,प्रतीक टंडन,अविनाश गुप्ता,बीनू कुशवाहा, शानू कसौधन, गौरव रस्तोगी, अजय कसौधन, शुभम कसौधन, निखिल कसौधन, सत्यम कसौधन,राजू सोनी,अभिषेक कसौधन, विवेक सिंह ,वेद प्रकाश सोनी,सहित भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.