मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद गोण्डा में “बहू-बेटी सम्मेलन" का हुआ आयोजन
गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 16.11.2025 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में “बहू-बेटी सम्मेलन" का आयोजन किया गया। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा द्वारा थाना धानेपुर क्षेत्र में आयोजित बहू-बेटी सम्मेलनों में प्रतिभाग कर क्षेत्र की महिलाओं, युवतियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत महिला हेल्पलाइन 1090, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। साथ ही थाना स्तर पर स्थापित महिला सहायता प्रकोष्ठ से भी सीधे सहायता प्राप्त की जा सकती है। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मरक्षा के उपाय, साइबर क्राइम से बचाव, ऑनलाइन ठगी से सतर्कता तथा महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा बताया गया कि ऐसे आयोजन समाज में महिलाओं की सुरक्षा भावना को सशक्त करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी प्रकार, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं महिला बीट अधिकारियों द्वारा बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संवाद स्थापित किया गया।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल


No Previous Comments found.