अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला स्वदेश रत्न सम्मान 2025
गोण्डा : सागर कला भवन, स्वदेश संस्थान (एस.बी. सागर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट) अयोध्या के तत्वावधान में आयोजित रविन्द्र नाथ टैगोर स्वदेश रत्न सम्मान 2025 के लिए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय जादूगर मिस्टर इंडिया का चयन किया गया है। संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद गोण्डा अंतर्गत विकास खण्ड परसपुर निवासी जादू की दुनिया के बेताज बादशाह मिस्टर इंडिया को उनकी विशिष्ट कला, जनसेवा तथा सांस्कृतिक योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
सागर कला भवन आयोजन समिति ने बताया कि ‘स्वदेश रत्न सम्मान’ का उद्देश्य पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करना है। समिति ने बताया कि यह एक पंजीकृत संस्थान है और इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत में विस्तारित है। संस्थान ने ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया के चयन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि उनका उत्कृष्ट कार्य समाज को नई दिशा प्रदान करता रहेगा।
रिपोर्टर : बीके ओझा
No Previous Comments found.