बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गोंडा : प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की इकाई हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन द्वारा ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ विशेष अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र पंडरीकृपाल के प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह की सामाजिक व कानूनी जटिलताओं पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह कानूनन दंडनीय अपराध भी है। उन्होंने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऐसे मामलों की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने की अपील की। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने विद्यार्थियों को बताया कि समय से पूर्व विवाह उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास पर गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने का संदेश दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक शहला रफत, सहायक अध्यापक रिजवाना हकीम, विभा, सौम्या, शिक्षामित्र रिंकी, प्रियंका, अखिलेश, सरोज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.