गोण्डा में स्नातक पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन

गोंडा : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से सम्बद्ध स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोण्डा में स्नातक पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में सकुशल संपन्न हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा का समय दोपहर 11.30 से 1.30 तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा का समय सायं 2.30 से 4.30 तक का है। परीक्षार्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षा-समय के आधे घण्टे पहले मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद हुआ। ज्ञातव्य हो कि छात्र एवं छात्राओं का प्रवेश द्वार अलग रखा गया है। गेट तलाशी एवं आंतरिक उड़ाका दल प्रो. जितेंद्र सिंह के निर्देशन में संचालित है, जिसमें सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ रवि प्रकाश ओझा, अच्युत शुक्ल, डॉ दिलीप शुक्ल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ अरुण प्रताप सिंह आदि हैं। द्वितीय पाली की परीक्षा कक्ष संख्या 2,3,4,5,6,7 एवं 8 में संपन्न हुई जिसमें बी.काम.तृतीय सेमेस्टर (260),एम.काम. तृतीय सेमेस्टर (75)एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर भौतिकी(17) गणित (14), रसायन (22),प्राणि-शास्त्र(35), एवं वनस्पति शास्त्र (39) के कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या  462 रही, जिसमें 455  परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 7 अनुपस्थित रहे। वहीं तृतीय पाली की परीक्षा कक्ष संख्या 2,3,4,5,6 एवं 7 में संपन्न हुई, जिसमें बी.एस-सी.पंचम सेमेस्टर भौतिकी -73, बी.काम.पंचम सेमेस्टर वाणिज्य -178, तथा बी.बी.ए.पंचम सेमेस्टर के 111 सहित कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 364  रही, जिसमें 360 शामिल हुए तथा 04 अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु सहायक केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है एवं उनके कार्य आवंटित है।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.