तरबगंज विकासखंड में पंचवर्षीय योजना की अंतिम क्षेत्र पंचायत बैठक संपन्न
गोंडा : जनपद गोंडा के विकासखंड तरबगंज में आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को पंचवर्षीय योजना की अंतिम क्षेत्र पंचायत बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार पांडे द्वारा की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी तरबगंज, पुलिस क्षेत्र अधिकारी तरबगंज, खंड विकास अधिकारी तरबगंज सहित विकासखंड के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, सभी ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विकासखंड तरबगंज में प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर 11 प्रकार के विभिन्न समूहों के अंतर्गत कुल 13 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित विकास योजनाओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इन योजनाओं से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास, ग्रामीण संरचना को मजबूत करने तथा जनसुविधाओं में विस्तार की उम्मीद जताई गई।
ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार पांडे ने कहा कि पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाएगा, ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके। बैठक का समापन किया गया
रिपोर्टर : शिवराम पांडे

No Previous Comments found.