रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में साइबर अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही

गोंडा : पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकताओं में साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से मुकाबला करना एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। जिसके अंतर्गत साइबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना एवं निस्तारण हेतु समय-समय पर विभिन्न परिपत्र एवं निर्देश निर्गत किए जाते हैं। जिनके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी के नेतृत्व में जनपदीय साइबर सेल द्वारा आज दिनांक 13.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में NCCRP पोर्टल, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, I4C तथा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साइबर पोर्टलों के संबंध में जनपद स्तरीय साइबर कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय साइबर सेल प्रभारी श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा की गई। कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त नोडल अधिकारी एवं साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की पहचान, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, वित्तीय साइबर फ्रॉड, NCCRP पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया, पोर्टल की 24x7 मोनिटरिंग, POS, म्युल अकाउंट वेरिफिकेशन, शिकायतों पर कार्यवाही, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, डिजिटल साक्ष्यों के सुरक्षित संकलन एवं त्वरित व प्रभावी विवेचना के संबंध में व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति की शिकायत संबंधित थाने पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत की जाए तथा पीड़ित को त्वरित, प्रभावी एवं संवेदनशील सहायता उपलब्ध कराई जाए। साइबर अपराधों के निस्तारण में तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर साइबर विशेषज्ञ आ० हरिओम टंडन, आ० मनीष कुशवाहा, आ० आलोक, आ० शिवम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम सहित जनपद के समस्त थानों के नोडल अधिकारी एवं साइबर हेल्प डेस्क कर्मी उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.