गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

गोंडा : 20 दिसंबर 2025 को गीता इंटरनेशनल स्कूल, जयनगरा, बलरामपुर रोड, गोण्डा में विद्यालय का वार्षिकोत्सव अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समारोह की थीम ‘टाइम मशीन’ रही, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने मानव सभ्यता की यात्रा सतयुग से कलियुग तक तथा भविष्य में कल्कि अवतार के माध्यम से पुनः सतयुग की स्थापना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथियों ए डी जे श्रीमती नम्रता अग्रवाल, एवं ए डी जे श्री दानिश हसनैन  गोण्डा के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथिगण श्री शिवमूर्ति मिश्रा, फादर अरुण मोरस , डॉ रेखा शर्मा, रीना सिंह, रीना मिश्रा,डॉ अरविंद शर्मा , आरबी सिंह बघेल, अभय श्रीवास्तव,अविनाश सिंह, राजेश कुमार जायसवाल, डॉ शेर बहादुर सिंह,एवं डिप्टी आर एम ओ श्री नृपुंजय पाठक खाद्य विभागगोण्डा की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, संगीत एवं मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से यह दर्शाया कि मानव सभ्यता की शुरुआत कैसे हुई, समय के साथ समाज में क्या परिवर्तन आए और अंततः अधर्म के अंत व धर्म की पुनर्स्थापना के साथ सतयुग की वापसी कैसे संभव है। बच्चों की सजीव अभिनय कला, भाव-भंगिमाओं और संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, अनुशासन और आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा विद्यालय द्वारा दी जा रही संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सराहनीय बताया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य — संस्थापिका श्रीमती उर्मिला अग्रवाल प्रबंधक श्री रंगेश अग्रवाल, श्री रितेश अग्रवाल, प्रिंसिपल श्रीमती नीलम अग्रवाल, एकेडमिक डायरेक्टर श्री विमल कुमार राय 
तथा विद्यालय परिवार के अन्य गणमान्य सदस्य , एवं अभिभावक, अधिकारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उक्त वार्षिक समारोह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक चेतना एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रयास रहा।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.