शीतलहर में राहत की पहल: मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

गोंडा : गोंडा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मण्डलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा के निकट स्थित रैन बसेरा में रूके बेसहारा, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

रैन बसेरा में कंबल वितरण के दौरान अध्यक्षा गरिमा भूषण ने वहां रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी दैनिक समस्याओं, स्वास्थ्य स्थिति और ठंड से जुड़ी परेशानियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे या अस्थायी आश्रयों में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में समाज के सक्षम वर्ग और सामाजिक संगठनों को आगे आकर उनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों के लिए इस प्रकार के राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

इसके पश्चात अध्यक्षा ने बड़गांव पुलिस चौकी के आसपास मौजूद जरूरतमंद, असहाय एवं खुले में रह रहे लोगों को भी कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कई लोगों ने बताया कि बढ़ती ठंड में यह सहायता उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
बेसहारा लोगों ने अध्यक्षा गरिमा भूषण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल उन्हें ठंड से बचाते हैं, बल्कि यह एहसास भी कराते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.