श्री राम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन के निमित्त कल जायेंगे

गोण्डा :   हजारों लोगजनपद के सभी बूथों से 5 व्यक्ति को भाजपा कराएगी रामलला के दर्शन। तैयारी में लगी है भाजपा की पूरी टीम। गोण्डा विधानसभा जिला उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, गौरा विधानसभा जिला मंत्री विनय शर्मा, मेहनौन  विधानसभा जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडे, कर्नलगंज विधानसभा जिला मंत्री संदीप सिंह, तरबगंज विधानसभा जिला मंत्री अजय सिंह पिंकू, मनकापुर विधानसभा मनीष द्विवेदी को जिम्मेदारी दी गई है। जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप ने बताया कि भाजपा की टीम सहित जनपद से हजारों की संख्या में राम भक्त कल रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या प्रस्थान करेंगे। जिला स्तर पर यात्रा के संयोजन का कार्य जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू द्वारा किया जा रहा है। विधायक करनैलगंज अजय कुमार सिंह विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडे विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा एवं विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण द्वारा अपनी-अपने विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की अगवानी की जाएगी।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.