टाइम ट्रैवल कराएगा Google
तकनीकी दुनिया कितनी आगे बढ़ चुकी है. देखा जाए तो हर चीज के पीछे कोई न कोई तकनीक जुड़ी है. जिसमे मोबाईल फोन सबसे यहां हो गया है. हमे कुछ जानना हो तों हम फौरन अपना मोबाईल उठाकार गूगल की मदद लेते हैं. कहीं आना जाना हो तो हम गूगल मैप की मदद लेते हैं. वहीं बीते 27 सितंबर को गूगल ने अपना 26 वां जन्मदिन भी मनाया. देखा जाए तो गूगल के बिना काई चीजें बड़ी मुश्किल सी है. और गूगल के साथ सब ककुच आसान. लेकिन इस बीच गूगल ने एक और कमाल करके दिखाया है. जिसकी शायद ही किसी ने कल्प की हो. अब आपको गूगल के जरिए ककिसी जगह बल्कि किसी रोड की कई सालों पुरनीन तस्वीर देखने को मिलेगी. कई लोगों को इसपे भरोसा नहीं होगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. आप गूगल की मदद से ककिसी भी बिल्डिंग या रोड या किसी भी जगह की सालों पुरानी तस्वीर देख सकते हैं.
इस फीचर में क्या है खास?
गूगल ने अपनी मैप सर्विस में टाइम मशीन जैसा फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप टाइम ट्रैवल कर उन जगहों के पुराने रूप को देख सकते हैं, जिसे आप देखना चाहते हैं. इस फीचर की मदद से आप बिल्डिंग, सड़क या किसी खास जगह को उस समय में देख सकते हैं, जब वह बनाई गई थी. गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि बर्लिन, लंदन, पेरिस जैसे शहरों की खास जगहों को 1930 के बाद से आज तक देखा जा सकता है.
इस फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल मैप्स या गूगल अर्थ पर जाकर उस जगह को सर्च करना है जिसे आप देखना चाहते हैं. फिर आपको लेयर्स ऑप्शन पर जाकर टाइमलैप्स ऑप्शन को चालू कर देना है. इसके बाद आप बीते वक्त में जाकर उस जगह को देख सकते हैं.
No Previous Comments found.