मोहब्बत की कहानी में गूगल मैप ने दिया धोखा, प्रेमी पहुंच गया गलत कमरे में!

प्यार अंधा होता हैं. मोहब्बत अगर सच्ची हो तो प्रेमी किसी भी हद तक जा सकता हैं तो ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला यूपी के मऊ से सामने आया हैं. जहां प्रेमी गूगल मैप के जरिए अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. लेकिन प्रेमी को गूगल लोकेशन ने धोखा दे दिया प्रेमी प्रेमिका के घर तो पहुंच गया लेकिन प्रेमिका के कमरे में ना पहुंच कर बल्कि प्रेमिका की माँ के कमरे में पहुंच गया.
जाने क्या था पूरा मामला
मोहब्बत अगर सच्ची हो तो इंसान किसी भी हद तक जा सकता हैं. प्रेमी बलिया से मऊ अपनी प्रेमिका से मिलने सुबह 3:00 बजे उसके घर पहुंच गया था. घर की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया था लेकिन वह प्रेमिका के कमरे में ना जाकर उसकी माँ के कमरे में चला गया था . जब प्रेमिका की माँ ने प्रेमिका के प्रेमी को देखा तो वो रात में घबरा गई. इसके बाद वह डर के मारे शोर मचाने लगी जिससे घर में हड़कंप मच गया साथ ही अगल-बगल के पड़ोसी भी शोर सुन कर एकत्रित होने लगे. सभी पड़ोसियों ने युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया . तभी प्रेमिका का प्रेमी लोगों से बचने के लिए दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया जिस दौरान उसको काफी गंभीर चोटें आई . जिसकी सूचना आसपास के लोगों और पड़ोसियों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घायल प्रेमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती करवाया. वह स्थानीय लोगों का कहना हैं कि प्रेमी प्रेमिका से मिलने आधी रात को गूगल मैप के सहारे आया था , लेकिन वह अपनी प्रेमिका के कमरे में ना जाकर गलती से उसकी माँ के कमरे में चला गया. जिसके चलते प्रेमी गूगल मैप से धोखा खा गया.
No Previous Comments found.