मोहर्रम पर निकला जुलूस, कर्बला में दफन किया गया ताजिया

गोरखपुर : खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम पर निकला गया जुलूस, कर्बला में दफन किया गया ताजिया, भारी संख्या में शामिल हुए लोग। खजनी क्षेत्राअधिकारी उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं वहीं खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल समेत अंचल के 58 स्थान पर ताजिया बैठाया गया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार को जुलूस निकाल ताजिया को कर्बला में दफन कर दिया। जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे। कहीं किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि खजनी कस्बा, गौरसैरा, रामपुर मनौली, तेतरिया, पुरासपार, सुआभार, जाखा, कटया, डोहरिया,बसडीला, खुटहना, पल्हई पार बाबू के नेटुआ डेरा, खुटभार एवं गहना समेत दर्जन भर गांव से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम पर जुलूस निकाला। इस दौरान तकदीर अल्लाह हू अकबर और हुसैन की शहादत में नारे लगाए। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
मुस्लिम समुदाय के नगर पंचायत निवासी पूर्व प्रधान तैयब अहमद ने कहा कि मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। रमजान के बाद इस्लाम में मोहर्रम का खास स्थान होता है। शिया व सुन्नी समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। मुस्लिम समुदाय यौम-ए-आशूरा के 10वें दिन को मोहर्रम का जुलूस निकाल कर शहादत मनाता है। उन्होंने बताया कि इस्लामिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे। इसलिए इस दिन को शहादत के रूप में मनाते हैं।इस अवसर राजस्व कर्मी समेत उनवल चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तिवारी, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार चौधरी, कांस्टेबल दीपक कुमार ,वरुण कुमार पांडे ,सचिन कुमार, रविंद्र कुमार यादव ,महिला कांस्टेबल तथा पीएसी बल समेत आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.