उनवल में बीजेपी कार्यकताओं ने पीएम की सुनी मन की बात

गोरखपुर : बूथ संयोजक व मण्डल मिडिया प्रभारी संदीप तिवारी के नेतृत्व में उनके आवास पर बूथ अध्यक्ष व पूर्व सभाषद श्री रामप्रीत बेलदार जी शक्ति केंद्र प्रभारी व पूर्व सभाषद श्री लालबाबू साहनी जी,
मण्डल मन्त्री श्री दिवाकर राम त्रिपाठी जी, बूथ अध्यक्ष व पूर्व सभाषद श्री शिवशंकर राजभर जी, श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा जी, अश्वनी तिवारी जैकी जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदीप तिवारी जी, जलज तिवारी, अजय त्रिपाठी,संदीप त्रिपाठी, निशांत त्रिपाठी, निखिल त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, आदि कार्यकर्ताओ ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करने के उपरांत सभी कार्यकर्ताओ के साथ मन की बात कार्यक्रम सूना, युवा कार्यकर्ताओ ने बताया की जिस प्रकार से प्रधान मन्त्री जी ने भारतीय धरोहर, हमारी ऐतिहासिक ईमारतो, वीर शिवा जी, भारतीय क्रांतिवीर खुदीराम बोस आदि के विषय में काफी रोचक जानकारिया दीं।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.