रोजगार मेले के संबंध में आरडीसी कंकरीट कम्पनी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

गोरखपुर - नगर पंचायत उनवल कार्यालय में आरडीसी कंकरीट इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा प्रस्तावित रोजगार मेले के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु रणनीति तय करना एवं आवश्यक संबंध स्थापित करना था। बैठक में आरडीसी कंकृट इंडिया लिमिटेड के एच आर हेड कर्नल विमल शेट्टी क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख अदनान खान व्यवसाय प्रमुख उत्तरी जपजीत सिंह विशाल शर्मा, अजय त्रिपाठी, के साथ अन्य कंपनी के सहयोगी उपलब्धरहें और वही जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष उमाशंकर निषाद, पूर्व प्रधान देवेंद्र चौबे  सभाषद जयचंद यादव जी सभाषद एजाज खान अज्जू जी अरविंद कुमार जी रामस्वरूप निषाद जी सोनू सिंह जी रमेश पासवान जी पप्पू मिश्रा जी प्रदीप सिंह आदि जनप्रतिनिधि अन्य सभासद मौजूद थे बैठक में रोजगार मेले की रूपरेखा आयोजन तिथि युवाओं को प्रेरित करने की रणनीति प्रचार प्रसार के माध्यम तथा आयोजन में आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई सभी उपस्थित जनों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.