भटवली के लाल ने अमेरिका के कुश्ती में भाग लेकर दिखाया अपना दमखम

गोरखपुर : गुरु ज्ञानसिंह व्यामशाला चतुर बंदुवारी उनवल भटवली बाजार का शेर आदित्य गुप्ता ने अमेरिका में आयोजित अंडर 17 चैम्पियन सीप 55 केजी ग्रीको रोमन कुश्ती में अपना परचम लहराया है। एक साधारण परिवार का लड़का जो अपने मेहनत और कुश्ती के सटीक दावपेच गांव के माटी में सीखकर अपना दमखम अमेरिका में आयोजित कुश्ती में भाग लेकर दिखाया है। वह अन्त में मेडल जीतने में चूक गए लेकिन अपने शानदार खेल से सभी को अपना प्रतिभा दिखाकर अपने तरफ आकर्षित किया। इन्होंने ने अपने खेल से गांव जिला प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच NIS श्यामपाल के देखरेख में यह खिलाड़ी प्रैक्टिस करता था इस समय आर्मी हास्टल में चयनित है इनके पिता का नाम सुरेश गुप्ता है। इनके उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं चन्द्रपाल पहलवान, अभिषेक राजभर, इंद्रजीत पहलवान, मुलायम पहलवान, विनय, विराट, गोलू , गोल्डेन, ज्वाला पहलवान ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकानाएं दी है।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.