पत्रकारों का सम्मान और सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य-डाक्टर सतीश

गोरखपुर : पत्रकारों की सुरक्षा और उनका सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकारों के देश भर के संगठनों को साथ लेकर चलने वाले भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ इस दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उक्त बातें संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहीं। वे नगर के झरखंडी वार्ड स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संगठन की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में अध्यक्ष पद से बोलते हुए आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि हर पत्रकार का दर्द मालुम है और हम उस दर्द की दवा संगठन में पत्रकारों की एकता लाकर दे रहे हैं। इस अवसर पर पत्रकारों के सुरक्षा प्रपत्र भरवाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने की और सफल संचालन तहसील अध्यक्ष बबलू कुमार प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम में दीपनारायण मणि त्रिपाठी का सम्मान किया गया। इसमें अमीय नाथ मिश्रा, चंद्रेश कुमार, सिमरजीत सिंग, विश्वनाथ उपाध्याय सहित अनेक पत्रकार और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.