गोरखपुर के माउंटेनियर और साइकिलिस्ट उमा सिंह ने फिर किया कमाल

गोरखपुर : ग्राम गौरसैरा उनवल के निवासी माउंटेनियर और साइकिलिस्ट उमा सिंह ने फिर कमाल कर रिकॉर्ड बनाया है। अन्नपूर्णा बेस कैंप(13550 फीट) अपने दृढ़ निश्चय एवं आत्मविश्वास, तथा आप सभी के आशीर्वाद ,विश्वास और शुभकामनाओं के साथ दिनांक 01/08/2025 को मैंने अन्नपूर्णा बेस कैंप 13550 फीट पर सुबह 09:00 बजे साईकिल से सफलतापूर्वक चढ़ाई कर अपने भारत का तिरंगा झंडा फहराया।  और वापस डाउन हिल करते हुए 03/08/25 को शाम 05:00 बजे पोखरा पहुंच कर इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मिशन की शुरुआत में मुझे दिनांक - 26/07/2025 विकास भवन परिसर से तिरंगा झंडा के साथ रवाना किया गया था। और साईकिल से मेरी ये यात्रा 27/07/2025 को पोखरा से शुरू हुई और 01/08/2025 को ऑफरोडिंग चढ़ाई का लक्ष्य पूरा किया। पोखरा से बेस कैंप तक  साइकिल से पहुंचने में कुल 6 दिन लगे। अन्नपूर्णा बेस कैंप पहुंचने के बाद  डाउन हिल करके मैं 03/08/2025  को शाम  05:00 बजे मैं पोखरा पहुंचा। और वापस आने मे 3 दिन लगे। अन्नपूर्णा बेस कैम्प जिसकी ऊंचाई 13550 फीट है साइकिल से ऑफरोड चढ़ाई करने वाला मैं भारत का दूसरा व्यक्ति  व विश्व का चौथा व्यक्ति बन चुका हूं। इस ट्रैक का मेरा अनुभव बहुत ही रोमांचक था। अन्नपूर्णा बेस कैंप पर साईकिल से चढ़ाई करना बहुत ही कठिन और काफी जोखिम भरा था। सीधी चढ़ाई वाले खड़े पहाड़, हरे भरे जंगलों के बीच के गुजरना, मानसून की परिवर्तनशील प्रवृति जिसमें कभी बारिश, कभी धरती और पेड़ों से निकलती उमस,और इसी के साथ लगातार सामना होता रहा जंगली कीड़े मकोड़ों से, खासकर जंगली जोक जो कि देखने में तो छोटा पर एक बार अगर शरीर से चिपक जाए तो खून चूसकर अपना आकार बड़ा कर लेता था। बारिश का मौसम होने के कारण रास्ते गायब होने से जंगल में खो जाने की शंका सो अलग था। इन सब परिस्थितियों से जूझते, मुश्किलों का समाधान निकालते और अपने तन - मन को ये बोलते हुए कि आगे बढ़ बस थोड़ी दूर और चलना है और अंततः मंजिल सामने थी। और सामने था वो खूबसूरत और मनमोहक दृश्य....जिन्हें मां अन्नपूर्णा कहते हैं।  इस रिकॉर्ड पर उमा सिंह के शुभचिंतको ने बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

रिपोर्टर :  कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.