ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

पाली : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख ई. शशी प्रताप सिंह एवं वीडियो बृजेश यादव ने किया।यात्रा में हाथों में लहराते तिरंगे और होठों पर गूंजते देशभक्ति गीतों ने वातावरण को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगातार गूंजते रहे।इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना था, ताकि हर दिल में तिरंगे का गर्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण और गहरा हो सके।ब्लॉक प्रमुख ई. शशी प्रताप सिंह ने कहा कि “तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। यह हमारी एकता, अखंडता और त्याग का प्रतीक है। इस यात्रा के माध्यम से हम हर व्यक्ति के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्योति और प्रखर करना चाहते हैं। मुझे गर्व है कि आज हमारे क्षेत्र के लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इसमें भाग लेकर देशभक्ति की मिसाल पेश की।”इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री विजय मिश्रा,उपेंद्र यादव,एनआरएलएम अनुराग कश्यप, विनय उपाध्याय, अनिल गौड़, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, आलोक कुमार,गौरव चौधरी, ध्रुव कुमार कुशवाहा, सरवन यादव,धर्मवीर साहनी, पशुपतिनाथ उपाध्याय, समीर, उपेंद्र पांडे, सचिन, अशोक सिंह, अमरीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - हरिगोबिन्द चौबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.