दृष्टिबाधित दिव्यांगजन छात्रावास में पत्रकार कृष्णमुरारी शर्मा ‘विशाल ने मनाया अपना जन्मदिवस

गोरखपुर : सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमुरारी शर्मा उर्फ विशाल ने अपना जन्मदिवस दृष्टिबाधित दिव्यांगजन छात्रावास में रह रहे बच्चों के बीच मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को फल, मिठाई, शिक्षा सामग्री एवं आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित कीं। बच्चों ने तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया और इस पल को यादगार बना दिया। शर्मा ने कहा कि “जन्मदिन का वास्तविक आनंद तभी है, जब हम इसे जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच बाँटें। दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।” कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के प्रभारी ने पत्रकार के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को नई दिशा देते हैं और बच्चों को भी यह संदेश मिलता है कि वे अकेले नहीं हैं। जन्मदिन समारोह में बच्चों ने गीत और कविताएँ प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक और खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर केक काटा और बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। गौरतलब है कि पत्रकार कृष्णमुरारी शर्मा ‘विशाल ’ लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता कर मिसाल पेश करते रहते है इस कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश प्रताप सिंह, संदीप तिवारी, मोनू शर्मा, अमन शर्मा, आदित्य शर्मा, धर्मेंद्र यादव, शंशाक, गोविंद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : कृष्ण मोहन सैनी
No Previous Comments found.