ब्लॉक परिसर में बने कार्यालय व शौचालय के जगह-जगह टूटी फटी दिख रही दिवाले

गोरखपुर : गोरखपुर जिले के विकास खंड सहजनवा स्थित विकास खंड सहजनवा में जिम्मेदारों के नीरंकुश्ता व भ्रष्टाचार का दंश झेलता नज़र आ रहा है ग्राम पंचायत सहजनवा विकास खंड में  क़रीब कई वर्षों से जमे ग्राम सचिव ग्राम पंचायत में जमकर खेल रहे भ्रष्टाचार का खेल वही देखा जाए तो दर्जनों ग्राम पंचायतों से अधिक ग्राम पंचायत में बने अमृत सरोवर, पंचायत भवन, पंचायत भवन कार्य मरम्मत, शमशानघाट निर्माण,राजवित्त आयोग, व मनरेगा कार्यों में जमकर किया जा रहा है। भ्रष्टाचार, वही बार-बार मीडिया के सुर्खियों में रहने वाला सहजनवा ब्लाक अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार करने वाले सचिवों के हाथ में जा चुका है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक पर तैनात ग्राम पंचायत सचिव अभय गौड के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत के पैसों को गलत तरीके से निकालने को लेकर कई बार शिकायत भी किया गया लेकिन भ्र्ष्टाचार के हाथ इतने लंबे हैं कि उनके ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही जिम्मेदारों के द्वारा नहीं की गई जिससे इनके मनोबल और बढ़ते गए और भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा को और भी बढ़ावा मिलता रहा वहीं ग्राम पंचायत के जारी टेंडर में ग्राम प्रधान व सचिवों के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो की सरकार के द्वारा बार-बार कहा जाता है। की टेंडरो का भुगतान नगद न करके फर्म के हाथों में किया जाता है लेकिन वही विगत कई वर्षों से कुछ चुनिंदा लोगों को टेंडर के नाम पर नगद भुगतान किया जाता है टेंडर के छपाई को लेकर रेट कुछ और होता है भुगतान कुछ और अगर पूरे पंचवर्षीय टेंडर की जांच कर लीजाए तो काफी बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा वहीं सूत्रों से पता चला है कि। ग्राम पंचायत में बने अमृत सरोवर सामुदायिक शौचालय पंचायत भवनों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया और तमाम ग्राम पंचायत में फर्जी मनरेगा कार्य के तहत भी सचिव व प्रधान के मिली भगत से सरकार के पैसों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है व भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है अभी ताजा मामला एक प्रधान द्वारा ब्लॉक के जिम्मेदारों पर कमीशन लेने का  गंभीर आरोप लगाया गया जिसकी जांच लंबित है।वही लगभग कई वर्षो से ब्लाक पर जमे सचिवों पर इसी तरह भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगे हैं जिसकी शिकायत ग्राम प्रधानों ने खुद किया है लेकिन कार्यवाही न होने के कारण इसी तरह से भ्रष्टाचारियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते रहेंगे और भ्रष्टाचार का खेल ब्लॉक पर जारी रहेगा वही ब्लॉक की बिल्डिंगों की रखरखाव साफ सफाई पूरी तरह से अस्त और व्यस्त नजर आ रही है क्या इन समस्याओं पर ब्लॉक के जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ती वही सेक्रेटरी अभय कुमार वह लोकेश जो काफी दिनों से ब्लॉक में जमे हुए हैं विभिन्न समस्याओं को लेकर जानकारी के लिए  लोगों के द्वारा फोन करने पर यह लोग फोन भी नहीं उठाते है और उनके दबंगई पूरे ब्लॉक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहता है वही ब्लॉक में हो रहे बाउंड्री निर्माण कार्य में भी मानक विहीन व घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।  हो रहे कार्य को लेकर वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अटल सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था की 60 मीटर का टेंडर हुआ है इसके कार्य कराए जा रहे हैं यह कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से ही हो रहा है वही देखा जाए क्षेत्र पंचायत के निधियो से कराए गए ग्राम पंचायत में कार्य जो हुए उन्हीं कार्यों पर ग्राम पंचायत द्वारा भी कार्य कराए गए उसका गोलमाल भी क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत मिलकर किया हैं। अगर  इसकी भी जांच कराई जाए तो बड़े भ्रष्टाचार उजागर होंगे वही ग्राम पंचायत कट्या, मझौरा, भक्सा, हरपुर, रघुनाथपुर, गनौरी , कटसहरा, हरदी, अनंतपुर, खीरीडाड़,   दरघाट, जबरैला,बिस्कोहर, परमेश्वरपुर, गंगटही, गीदहा, गोरेडीह, रामपुर गढ़थवली समेत दर्जनों से अधिक ग्राम सभा में जमकर खेला गया है भ्रष्टाचार का खेल, इन सभी ग्राम पंचायत की सही रूप से जांच हो जाए तो, भ्रष्टाचार का हो सकता बड़ा खुलासा,वही उक्त संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया लेकिन जल्द खुलेगा सहजनवां ब्लाक में हो रहे भ्र्ष्टाचार का राज।

रिपोर्टर-हरिगोबिन्द चौबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.