झूठी निकली सूदखोर के द्वारा अपहरण कर बंधक बना कर पीटने का मामला-पीड़ित ने किया शिकायत

गोरखपुर :   सहजनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति के द्वारा पैसे की चोरी कर भागने के बाद उल्टे ही चोरी को छुपाने के लिए अपहरण व सूद के सम्बंध में मनगढ़ंत प्रार्थना देकर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है वही इस कहानी में कुछ कथाकथित पत्रकार भी संलिप्त नजर आ रहे हैं और झूठी कहानी बनाकर खबर प्रशारित कर प्रशासन पर दबाव बनाने के साथ ही साथ चोरी के पैसों को हड़पने का कोशिश कर रहे हैं वही पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है वही पीड़ित ने धनराशि हड़प कर भाग जाने एवं झूठी शिकायत करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने हेत शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित राहुल सिंह, पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी भगौरा थाना सहजनवा का रहने वाला है दिनांक 17/08/2025 को अपनी माता जी के इलाज हेतु लखनऊ स्थित (ICON Hospital lucknow) गया था। मेरी माता जी की देखभाल हेतु के लिए अपने गाँव के ही निवासी सर्वजीत गोड को भी अपने साथ लेकर गया था, क्योंकि यह हमारे परिवार से अच्छे संबंध रखते हैं।


पूर्व में सर्वजीत गोड ने मुझसे अपनेनिजी कार्य हेतु लगभग 2,05,000/- (दो लाख पाँच हजार रुपये) उधार ले रखा है, जो अब तक बकाया है।इलाज के लिए मैं अस्पताल में कुछ नकदी भी साथ ले गया था, जिसमे से लगभग 60,000/- (साठ हजार रुपये) मेरी बैग में रखे थे। दिनांक 19/08/2025 की रात्रि में सर्वजीत गोड़ मेरी बैग में से उक्त रकम लेकर अस्पताल से फरार हो गया। इसके उपरान्त उसने मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर मनगढ़ंत शिकायत दर्ज कर दी है कि मैंने उसका अपहरण किया है। यह पूर्णतः असत्य है। वास्तविकता यह है कि सर्वजीत गौड़ ने मेरा पैसा हड़पने के उद्देश्य से झूठी कहानी गढ़ी है।वही पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना का साक्ष्य:(ICON Hospital) लखनऊ का CCTV फुटेज, जिसमें वह दिनांक 17/08/2025 से 19/08/2025 तक वह मेरे साथ विभिन्न जगहों तथा अकेले दिखाई देगा।वही पीड़ित ने उपरोक्त प्रकरण में आवश्यक जांच कर सर्वजीत गोड के विरुद्ध धन हडपने, विश्वासघात एवं झूठी शिकायत दर्ज करने संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की मांग किया है।वही थाना प्रभारी सहजनवां महेश चौबे ने बताया कि इस प्रकरण में थाने पर अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नही पड़ा है कुछ लोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कराकर खबर छापते है जिसमें किसी प्रकार की कोई सत्यता सामने नही आई है अगर दोनों तरफ से प्रार्थना पत्र आता है तो जांच कर कार्यवाही किया जायेगा।

रिपोर्टर : हरिगोबिन्द चौबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.