विकास खण्ड सहजनवा मे जिम्मेदारो के द्वारा जम कर खेला जा रहा भ्र्ष्टाचार का खेल

गोरखपुर : तहसील सहजनवा विकास खंड सहजनवा, में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के मुताबिक, ग्राम पंचायतों में अमृतसरोवर, पंचायत भवन, शमशान घाट निर्माण मे काफी भ्र्ष्टाचार उजागर होते रहे हैं वही गंगटही ग्राम पंचायत मे 22 अगस्त 2025 को मनरेगा कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा ग्राम पंचायत भरपुरवा ग्राम में छेत्र पंचायत से मुख्य सड़क से ग्राम सभा तक नाली निर्माण कार्य कुछ माह पूर्व किया गया था लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ ना उसपर सलेप पड़ा है। इसलिए ग्रामीणों को आने-जाने के लिए बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और छेत्र पंचायत निधि का भी जमकर भ्र्ष्टाचार किया गया है, वही ग्राम पंचायत भपसा में भी सीसी रोड निर्माण में भी जमकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है वही जब सिग्रेटरी लोकेस से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश किया गया तो फोन नही उठा और ग्राम सचिव व प्रधान पर गलत तरीके से पैसे निकालने के आरोप हैं।वही ग्राम पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार, नगद भुगतान घटिया सामग्री का उपयोग हैं।ग्रामीणों ,प्रधानों की शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ब्लॉक परिसर में कार्यालय और शौचालय टूटे-फूटे हैं, रखरखाव और साफ-सफाई की कमी। कुछ सचिव फोन करने पर फोन नहीं उठाते, उनकी दबंगई ब्लॉक में चर्चा का विषय है। मनरेगा में बड़े भ्रष्टाचार की आशंका जताई गई है, जिसमें फर्जी मजदूरों के नाम पर भुगतान और घटिया सामग्री का उपयोग शामिल हैं। उक्त संदर्भ में बिकास खण्ड अधिकारी सत्यकान्त तोमर ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।
रिपोर्टर : हरिगोबिन्द चौबे
No Previous Comments found.