गोला क्षेत्र मे अवैध क्लिनिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर - गोला तहसील क्षेत्र के अवैध क्लीनिक संचालन की खबर सी न्यूज़ भारत ने प्रमुखता से चलाई थी। जिसकी खबर का असर देखने को मिला मंगलवार को सीएमओ गोरखपुर के आदेश पर सीएचसी अधीक्षक गोला  ने  डांडी, डडवापार और नर्रे के  इलाकों में छापेमारी की जिसमें एक अवैध क्लिनिक बंद कराई गई। मौके पर संचालक कोई दस्तावेज दिख नहीं पाया  संचालक से जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं अन्य जगह टीम के पहुंचने से पहले ही कई अवैध क्लिनिक   बंद हो गए। संचालक दुकानें बंद कर भाग निकले।

रिपोर्टर - प्रदीप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.