गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला को मिला ‘सार्क अंतर्राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025

गोरखपुर :  गोरखपुर की धरती ने एक बार फिर गौरव का परचम लहराया है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति प्रांतीय अध्यक्ष, गोरखपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह में ‘सार्क अंतर्राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।

यह ऐतिहासिक सम्मान उन्हें नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा ने अपने करकमलों से प्रदान किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका के डॉ. इंदरजीत शर्मा, बांग्लादेश के डॉ. मोहब्बूर रहमान तथा बैंकाक के शांतनु पाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन धरा धाम इंटरनेशनल, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तथा बौद्ध वर्ल्ड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इसमें भारत सहित अनेक देशों की विभूतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला को निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सरोकारों के लिए नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान मिलना न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन की बड़ी उपलब्धि है, बल्कि पूरे गोरखपुर और पूर्वांचल की पत्रकारिता जगत के लिए भी गौरव का क्षण है।

आयोजन समिति में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. प्रेम प्रकाश पाण्डेय, धर्मगुरु लामा घ्याछो रिन्पोछे, निदेशिका मिसेज एशिया यूनिवर्स डॉ. पूजा निगम, डॉ. नारायण यादव एवं डॉ. अभिषेक कुमार शामिल रहे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह सहित संगठन के सभी लोगों ने हार्दिक बधाई दिया है।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.