डेंगू से बचाव के लिये चला जन जागरुकता अभियान

खजनी :  प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में विकास खंड क्षेत्र में गांवों में डेंगू से बचाव के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया गया। शुभारंभ एडीओ पंचायत राजीव दुबे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकासखंड के 85 ग्राम पंचायतों में 1 से 15 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।  

एडीओ पंचायत ने बताया ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार डेंगू से बचाव के लिये विकास खण्ड क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में स्पेशल सेनिटेशन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत मे विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर  पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु डेंगू से बचाव हेतु ग्राम सभा मे बैठक, जन जागरूकता रैली निकालने, ई-रिक्शा से डेंगू से बचाव हेतु  ऑडियो जिंगल चला कर तथा वालपेटिंग के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों में नालियों की साफ - सफाई , जल जमाव का निस्तारण, एण्टी लार्वा दवा का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य किया जाएगा। रोस्टर में 11 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं, जो ग्राम पंचायत जा डेंगू से बचाव के सभी उपाय एवं उनके निमित्त होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेंगें।
एडीओ पंचायत के अनुसार बस्तियां, खुटभार, रामपुर पाण्डेय, भैंसा बाजार, हरनही, मुड़देवा बुजुर्ग, आशापार, गोपालपुर, भरोहिया, चरनाद , कटघर सोमवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय एवं सम्बंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तनवीर अशरफ अंसारी, रामपाल, गंगा, लोकनाथ, कमलेश शाह, सतीश चन्द , कुन्दन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रंजना देवी , रुबि समेत समस्त कर्मी मौजूद रहें।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.