ईद उल मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाल कर अमन और शान्ति का दिया गया पैगाम

गोरखपुर - इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश का जश्न शुक्रवार को नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में शान्ति पूर्ण माहौल में अमनो अमान से मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर  उनवल में भिन्न भिन्न कार्यक्रम के जरिए जश्ने-ए आमद-ए रसूल का पर्व अकीदतमंदों द्वारा मनाया गया। गाजे बाजे घोड़े के साथ जगह जगह जुलूस निकाल कर अमन और शान्ति का संदेश दिया गया। मुस्लिम समुदाय के अव्वल एवं आखिर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन,जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के रुप में पूरी दुनिया में धूम धाम से मनाया गया। नगर पंचायत के पुरब टोला एवं पश्चिम टोला से जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर  नई बाजार एवं टेकवार चौराहे का भ्रमण कराया गया। जिसमें मरहबा शल्ले अला, आका की आमद मरहबा, ताहा की आमद मरहबा आदि नारों के श्लोगन से फिजा गूंजायमान रहा। मदरसा हिमायतूल उलूम के उस्ताद हाफिज मोहम्मद सरवर ने बताया कि करीब 15 सौ वर्ष पहले, दुनिया में बुराईयों का दौर चल रहा था, लोग बेटियों को जिन्दा जमीन में दफना देते थे, अन्धकार के दलदल डूबे दुनिया को मार्गदर्शन के लिए अल्लाह ने अपने प्यारे महबूब को आखिरी नबी रुप में पैदा किया।धीरे धीरे उन्होंने दुनिया से बुराईयों को जड़ से मिटा दिया और आदम जात को जीवन जीने का सलीका सिखा दिया। जिन्हें अकीदतमंद अपना आइडियल मानते है और उनके बताए हुए रास्ते चलते हैं। इस अवसर पर पूरब मोहल्ला पूर्व प्रधान तईयब अहमद ,सदर मोहम्मद अतिउल्लाह खान, जॉइंट सेक्रेटरी मौलाना हसरत अली, जावेद अहमद, डंपी खां,मु० तकिउल्लाह,मु० रशिद अहमद,मु०सद्दा, हाफिज तौफिक,शाहरुख जी  पप्पू ,बबलू,शहंशाह शेख, बबल खान हाजी करीमुल्ला,पूर्व सभासद जमरुल्हा सभासद अज्जू खां ,आदि लोग मौजूद रहे वहीं खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने अपने हमराही एवं पुलिस फोर्स के साथ जुलूसों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चुस्त-मुस्तैद रहे  उप निरक्षक जयराम यादव, उप निरक्षक जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, कास्टेबल सचिन कुमार, दीपक गौड़,  रबिन्द्र यादव, आकाश गौड़, हिरण यादव  महिला कास्टेबल प्रतिमा ,सहित पुलिस कर्मी एवं पीएसी बल मौजूद रहे।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.