गोरखपुर में PET 2025 परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम पाली सकुशल हुई संपन्न

गोरखपुर - PET 2025 परीक्षा प्रथम पाली कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल हुई संपन्न 2 दिनों तक दो पालियों में 93024 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित हो रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025  गोरखपुर में 49 परीक्षा केंद्र पर आज और 7 सितंबर को 93 हजार 24 अभ्यर्थी प्रत्येक दिन 2-2 पाली में शामिल होंगे प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 से शाम 5 बजे तक  प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया गया। दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश का समय दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगा। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी परीक्षा हो रहा है हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और हर परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए गए हैं परीक्षा नोडल एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह केंद्रीय नोडल कक्ष से बराबर निगरानी कर रहे हैं।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.