चोरों के भय से भेउसा दुबे में दहशत,रातभर जाग ग्रामीण दे रहें हैं पहरा

गोरखपुर : विकासखंड क्षेत्र के हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भेउसा दुबे में लगभग एक सप्ताह से चोरों के भय से दहशत फैला है। गाढ़ी कमाई बचाने के लिये ग्रामीण रातभर जाग पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया जबकि एक किमी दूरी पर सोनबरसा चौकी है, लेकिन पुलिस झांकने तक नहीं आती।
फागु चौहान, रामदयाल गुप्ता, गुड्डू कनौजिया, रामकेश प्रजापति, वीरभद्र प्रजापति, शिव चौहान, खुशियाल, अखिलेश विश्वकर्मा एवं हरिश्चंद्र समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया रात के जैसे 11 बजते हैं चोरों की आवा-जाही शुरू हो जाती है। आहट पाकर जैसे ही लोग जागते हैं और शोर मचाते हुते चोरों को पकड़ने के लिये दौड़ा लेते हैं, वैसे ही चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाते हैं। शोर सुनकर अगल-बगल के गांव लोग भी जाग जाते हैं और अपने-अपने सिवान में इकट्ठा हो जाते हैं। फ़ोन के माध्यम से एक दूसरे का हाल चाल लेते हैं, लेकिन लगभग किलोमीटर की दूरी पर सोनबरसा चौकी है, पुलिस झांकने तक नहीं आयी। आखिर में सवाल उठता है कि ग्रामीणों की सुरक्षा के जिम्मेदारी किसकी है। यह बड़ा सवाल है।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.