राजकीय होम्योपैथिक संविदा शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मिला आयुष मंत्री माननीय दयाशंकर मिश्र दयालु से

गोरखपुर - बड़हलगंज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के संविदा शिक्षक डॉ. पवन शाही ने आज उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दया शंकर दयालु से भेंट की। उन्होंने संविदा शिक्षकों की ओर से प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें यह मांग रखी गई कि संविदा शिक्षकों को 65 वर्ष की आयु तक बिना किसी बाधा के कार्य करने की अनुमति दी जाए तथा सेवाओं का प्रत्येक वर्ष स्वतः नवीनीकरण सुनिश्चित किया जाए। संविदा शिक्षकों की उम्मीदों की आवाज़ आखिरकार मंत्री तक पहुँची। अपनी व्यथा को सामने रखते हुए शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि सेवा सुरक्षा उनके जीवन और भविष्य दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रार्थना पत्र पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर - डी.के.मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.