इंडिया मार्का हैंडपंप महीनों से खराब, नहीं दे रहा है पानी लोग परेशान

गोरखपुर - जिले के सहजनवां विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भेउसा दुबे में डीह बाबा के स्थान पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप महीनों से खराब, नहीं दे रहा है पानी। जिस कारण दर्शन पूजन करने पहुंचे भक्तों को जल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है है। ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत करने के लिये ग्राम पंचायत से लेकर जिले के अधिकारियों को आवेदन दिया गया लेकिन अधिकारी अनसुना कर दिये। ग्राम पंचायत निवासी अखिलेश विश्वकर्मा, रामदरश प्रजापति, फागु चौहान, रामदयाल गुप्ता, रामकेश गुप्ता, रामभेज, रेनू पांडेय, गुड्डू कन्नोजिया, त्रिलोकी नाथ दुबे, कमलेश दुबे, अजय पाठक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप खराब होने के कारण डीह बाबा दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंचे भक्तों को पानी के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है। पानी के संकट को देखते हुए हैंडपंप को अविलंब बनवाने की मांग की है।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.