नगर पंचायत उनवल कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर - नगर पंचायत उनवल कार्यालय परिसर में आज मित्तल आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष एड० महेश कुमार दुबे जी एवं सभी सभासद गण की उपस्थिति में किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी आँखों की जांच करवाई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की आँखों की जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया तथा जरूरतमंदों को आगे के उपचार हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष एड० महेश दुबे जी ने कहा कि— "नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल नगर पंचायत की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से लोगों को बड़ी राहत मिलती है और समय रहते बीमारी का पता चलता है।"सभी सभासदों ने भी नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.