पटना में आयोजित मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उनवल के लाल ने किया कमाल

गोरखपुर : नगर पंचायत उनवल वार्ड नंबर 7 निवासी अभि फिटनेस जिम के मालिक अभिषेक राजभर के भाई ने पटना में आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मुकेश राजभर ने सिल्वर मेडल जीतकर किया कमाल। वही जूनियर कटेगरी में सोनू चौधरी 55 केजी में सिल्वर मेडल जीत कर अपना और सबका नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले इन दोनों लोगों को लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान अभिषेक राजभर कोच, विवेक राजभर, खदेरू राजभर के साथ अन्य सहयोगियों ने खुशी जाहिर की है। और क्षेत्र में हर्ष का माहौल चल रहा है।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी
No Previous Comments found.