मेडिकल स्टोर का शटर साइड कर चोरों ने साढ़े 16 हजार नगदी उड़ाये

गोरखपुर :  खजनी तहसील क्षेत्र के सिसवा माइनर झकहीं-बरियातर सड़क मार्ग  स्थित श्री श्यामजी मेडिकल स्टोर से चोरों ने बुधवार की रात शटर चाड़कर साढ़े 16 हजार रुपये और मोबाइल चार्जर लेकर चंपत हो गये। घटना की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज विजय गौड़ गुरुवार सुबह 6 बजे हमराह के साथ मौके पर पहुंच गये। मौके पर जुटे लोगों को अस्वस्त करते हुये कहा कि घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही सलाखों के अंदर होंगे। घटना हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार विजय कन्नौजिया पिता सत्येंद्र कन्नौजिया निवासी भेउसा दुबे, सिसवा माइनर झकहीं-बरियातर सड़क किनारे देवनाथ शर्मा निवासी सिसवा के मकान में श्री श्यामजी नाम से मेडिकल स्टोर लगभग डेढ़ माह पहले खोले थे। देर रात चोरों ने शटर चांड़ कर काउंटर में बनी तिजोरी साढ़े 16 हजार रुपये एवं मोबाइल चार्जर लेकर चंपत हो गये। पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक बताया कि मेडिकल स्टोर में दवा कम हो गयी थी। पैसा इकट्ठा कर आज मंगाने वाला था कि रात में घटना हो गयी। घटना की जानकारी भोर में मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शटर खुला देख फ़ोन से जानकारी दी। सूचना मिलते ही दुकान पहुंचा, शटर टूटा देख घबरा गया। काउंटर में रखे पैसे की तलाश की तो उसमें नही था। मेडिकल स्टोर संचालक थाने पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.