गोरखपुर में तांत्रिक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी

गोरखपुर - झंगहा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। मृतक की पहचान संतोष मद्धेशिया के रूप में हुई है, जो झाड़-फूंक का काम करता था। उसकी पत्नी दशहरे में मायके गई थी और जब वापस आई तो पति की लाश देखकर चिल्लाने लगी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि लाश 4-5 दिन पुरानी लग रही है और मृतक की मौत बीमारी की वजह लग रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा।मृतक संतोष मद्धेशिया के दो छोटे बच्चे हैं और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संतोष झाड़-फूंक का काम करता था और लोग अपने दुख और बीमारी को लेकर उसके पास आते थे।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगी।
रिपोर्टर - हरिगोबिन्द चौबे
No Previous Comments found.